सर्दियों में ज्यादातर लोग वूलन कपड़े पहनना पसंद करते हैं. वहीं ठंड से बचने के लिए कई लोग वूलन जैकेट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि सर्दियों में वूलन जैकेट जल्दी गंदी भी हो जाती है. ऐसे में वूलन जैकेट में लगे दाग-धब्बों को हटाना कुछ लोगों को मुश्किल लगने लगता है. लेकिन अगर आप चाहें तो वूलन जैकेट को क्लीन करने के कुछ शानदार ट्रिक्स आपके बेहद काम आ सकते हैं.

वूलन जैकेट को साफ करने के लिए ज्यादातर लोग नॉर्मल वॉशिंग टिप्स ट्राई करते हैं. जिसके चलते जैकेट पर लगे दाग आसानी से रिमूव नहीं होते हैं. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं सर्दियों में वूलन जैकेट के कुछ क्लीनिंग टिप्स, जिसे फॉलो करके आप जैकेट को मिनटों में साफ और नया बना सकते हैं.

वूलन जैकेट को साफ करने के लिए आप कास्टिक सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच कास्टिक सोडा में 1 चम्मच नींबू का रस और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को वूलन जैकेट के दाग पर अप्लाई करें और 10 मिनट बाद जैकेट को ब्रश से रब करके क्लीन कर लें. इससे जैकेट पर लगा दाग आसानी से छूट जाएगा.

वूलन जैकेट पर लगे दाग को रिमूव करने के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए जैकेट के दाग वाले हिस्से को 5 मिनट तक पानी में भिगोएं. अब दाग पर 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर छिड़कें और 5 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर जैकेट को साफ कर लें. इससे जैकेट पर लगा जिद्दी दाग तुरंत रिमूव हो जाएगा.

नेल पेंट रिमूवर की मदद से आप वूलन जैकेट पर लगे खाने के दाग को आसानी से मिटा सकते हैं. इसके लिए नेल पेंट रिमूवर में कॉटन डिप करें. अब इस कॉटन को जैकेट के दाग पर रब करें. इससे कुछ देर में जैकेट पर लगा दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

वूलन जैकेट को साफ करने के लिए आप कुछ अन्य घरेलू नुस्खे भी ट्राई कर सकते हैं. बता दें कि नींबू का रस, सफेद सिरका और रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करके भी आप जैकेट पर लगे जिद्दी दागों को मिनटों में रिमूव कर सकते हैं.