मेरठ में मेडिकल पुलिस व सर्विलांस टीम ने जीजा-साला और एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए हैं।

बताया गया कि शास्त्रीनगर और अन्य पॉश इलाके में जीजा-साले वाहन चोरी करते थे। इसके बाद चोरी के वाहनों को कबाड़ी से कटवा देते थे। वाहनों के पार्ट्स को दिल्ली भेजा जाता था।

सर्विलांस प्रभारी योगेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर मेडिकल अखिलेश गौड़ को दो दिन पहले सूचना मिली कि सोतीगंज बंद होने के बाद गाजियाबाद निवासी इमरान अपने साले आफान के साथ मिलकर बाइक व कार की चोरी करता है। चोरी के वाहनों को मेरठ स्थित शास्त्रीनगर में शाहिद कबाड़ी के गैराज में कटवा देता है। पुलिस टीम ने इस गैंग की घेराबंदी की।

वहीं बृहस्पतिवार शाम पुलिस टीम ने आफान निवासी एल-ब्लाक शास्त्रीनगर, इमरान निवासी कविनगर, गाजियाबाद और शाहिद निवासी जाकिर कॉलोनी, लिसाड़ीगेट को गिरफ्तार कर लिया। पांच बाइक के पार्ट्स बरामद हुए हैं। अभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही अन्य सामान भी बरामद किया जाएगा। इनके गैंग में कौन-कौन शामिल है, इसका भी पता लगाया जाएगा।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के वाहन काटकर उनके पार्ट्स दिल्ली करोलबाग में भेजते थे। आरोपी इमरान ने दिल्ली करोलबाग जोशी रोड पर साफिया पत्नी अब्दुला के मकान में रहता था।

बताया गया कि कई चोरी की बाइक शास्त्रीनगर सेक्टर-13 में एक मकान में काटते थे। इसका पुलिस ने पता लगाकर चोरी के वाहनों के कटे पार्ट्स बरामद किए हैं। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि इमरान और उसके साले आफान का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है। दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, पंजाब, हरियाणा सहित कई जिलों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज है। आरोपी इमरान एक मिनट में बाइक चोरी करने में माहिर है।