पालघर। न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के पिता ने बेटे का जोरदार बचाव किया है। श्याम मिश्रा ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ यह मामला झूठा है। उसे शायद ब्लैकमेल किया गया है। उन्होंने कहा, महिला (पीड़िता) ने उससे पैसे की मांग की थी और इसने पैसे दे दिए। मुझे नहीं मालूम कि इसके बाद क्या हुआ। उसने जरूर कोई ऐसी मांग की होगी, जो पूरी नहीं हुई। इससे वह नाराज हो गई। शायद मेरे बेटे को ब्लैकमेल किया गया। कुछ संदिग्ध मामला जरूर है।

श्याम मिश्रा ने कहा, मेरा बेटा विमान में सोया हुआ था। जब वह सोकर उठा तो विमान के कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की। यह फर्जी मामला है। खाने के बाद उसने चालक दल की ओर से दी गई शराब पी होगी और इसके बाद सो गया होगा। उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है।