नई दिल्ली। एक चम्मच घी रोटियों पर चिपड़ें तो स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. इसे सब्जी बनाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं और दाल या साग बनने के बाद उसके ऊपर गार्निशिंग के रूप में भी. बहुत से लोग घी को बालों में भी लगाते हैं जिससे बाल घने और मुलायम बनें. लेकिन, क्या आप जानते हैं घी चेहरे पर भी लगाया जाता है? असल में घी के पोषक तत्व त्वचा को मुलायम बनाने के साथ-साथ अशुद्धियां भी दूर करते हैं जिनमें दाग-धब्बे, पिंपल्स और डार्क सर्कल्स आदि शामिल हैं. घी विटामिन ए, डी, ई और के से भरपूर होता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. जानिए चेहरे पर घी कैसे लगाया जा सकता है.

चेहरे पर घी लगाने के फायदे |
घी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. यह त्वचा पर किसी चमत्कार की तरह असर दिखाता है. निखरी हुई त्वचा पाने के लिए खासतौर पर घी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
विटामिन से भरपूर घी अपने एंटी-एजिंग गुणों के चलते झुर्रियों को कम करने में असरदार है. इससे त्वचा पर कसावट भी आती है.
अगर चेहरे पर खुजली हो तब भी घी लगाने से फायदा मिलता है.
रूखी-सूखी त्वचा को नमी देने में भी घी का असर दिखता है.
अगर होठों पर घी लगाया जाए तो उनके कटे-फटे होने की दिक्कत दूर होती है.
आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को दूर करने के लिए रात के समय रोजाना घी लगाया जा सकता है.
मुंहासे हटाने में भी घी मददगार है.
इसे लगाने पर झाइयां हल्की पड़ने लगती हैं.

पिग्मेंटेशन या कहें झाइयों के लिए 2 चम्मच घी लें. इसमें एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. इस फेस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धोएं.

झुर्रियां कम करने के लिए और घी के एंटी-एजिंग गुण पाने के लिए घी में केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. एक से डेढ़ चम्मच घी लें और इसमें 3-4 केसर के छल्ले मिला लें. इसे कुछ देर साइड रखे रहने दें और फिर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं.

टैनिंग और दाग धब्बे दूर करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. एक कटोरी में जरूरत के अनुसार घी और आधा चम्मच हल्दी लें. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखें और फिर धो लें. चेहरा निखर जाएगा.

बिना किसी जद्दोजहद के भी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है. हथेरी में घी लें और चेहरे पर अच्छे से मलकर लगा लें. इससे स्किन निखरने लगेगी. रात के समय सोने से पहले आंखों के नीचे घी लगाने से डार्क सर्कल्स की दिक्कत दूर होती है. पिंपल्स पर भी उंगलियों में लेकर घी लगाया जा सकता है.