नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इस महीने मारुति सुजुकी अपनी एरिना कारों पर 38,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी Alto K10, S Presso, Wagon R, Celerio, Alto 800, Dzire और Swift पर नकद छूट कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। यह ऑफर 31 जनवरी तक वैध है।
जनवरी 2023 में मारुति ऑल्टो K10 के मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर 38 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं हैचबैक कार पर 15 हजार रुपये की नकद छूट मिल रही है। इसके साथ ही इसपर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ मिलता है। वहीं दूसरी ओर ऑल्टो के10 के एएमटी वेरिएंट पर 23,000 रुपये की छूट भी मिल रही है। जिसमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
कंपनी एस प्रेसो के बेस वेरिएंट पर 36 हजार रुपये की छूट और 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है । प्रेसो एएमटी वेरिएंट पर 21,000 रुपये की छूट, सीएनजी वेरिएंट पर 35,100 रुपये तक की छूट दे रही है।
मारुति सुजुकी वैगन आर के पेट्रोल एमटी वेरिएंट पर 33 हजार रुपये का डिस्काउंट , 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। पेट्रोल एएमटी और सीएनजी वेरिएंट पर 30,100 रुपये और 23,000 रुपये की छूट मिल रही है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो के मैनुअल वेरिएंट पर 31,000 रुपये की छूट , एएमटी वेरिएंट पर कुल 21,000 रुपये , सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट पर 30,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
ऑल्टो 800 के उच्च वेरिएंट पर 31,000 रुपये तक की छूट बेस वेरिएंट पर 11,000 रुपये तक की छूट और सीएनजी के वेरिएंट पर 30,100 रुपये की छूट मिल रही है।