मेरठ। नवनियुक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष के आवास पर शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री पहुंचे। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि किसान आंदोलन में बैठे तथाकथित किसान नेताओं से बेहतर किसानों की आय बढ़ाने का तरीका कोई नहीं जानता। कुछ सालों में ही 25 बीघा से 200 बीघा जमीन तथाकथित किसान नेता की हो गई।

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने मेरठ के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा के आवास पर पहुंचकर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने सबसे पहले विमल शर्मा को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा 2022 के चुनाव में पिछले लक्ष्य से भी अधिक सीट हासिल करेगी। यह लक्ष्य जनता ने पार्टी के लिए निर्धारित किया है। दिन प्रतिदिन पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। 

किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा आंदोलन खत्म करना या नहीं करना तथाकथित किसान नेताओं के हाथ में है। तथाकथित किसान नेता कहते हैं कि सरकार किसानों की आय नहीं बढ़ा रही। लेकिन, इन तथाकथित किसान नेताओं से बेहतर आय बढ़ाने का तरीका कोई नहीं जानता। कुछ ही सालों में 25 बीघा जमीन से 200 बीघा जमीन तथाकथित किसान नेता की हो गई। इस फॉर्मूले से वह देश के किसान की आय बढ़ा सकते हैं। लेकिन, खुद किसानों को इस फॉर्मले के बारे में किसानों को नहीं बताते और सरकार पर निशाना साधते रहते हैं।
उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसान हित में कार्य कर रही है। कृषि कानून से किसानों को फायदा है। लेकिन, तथाकथित किसान नेता अपने फायदे के लिए किसानों को बहकाने का कार्य कर रहे हैं। आंदोलन में किसान नहीं बल्कि वह लोग हैं। जिनकी, कृषि कानून लागू होने से दुकानें बंद हो गई हैं। 

वहीं पर्यावरण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सरकार शहरों को प्रदूषित होने से बचा रही है। इसको लेकर कड़े नियम लागू किए गए हैं। समय-समय पर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। प्रदूषण की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है। जल्द ही गन्ने के दाम भी बढ़ाए जाएंगे। इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह, जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, भंवर सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष समीर चौहान, विक्की शर्मा, देवेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।