नई दिल्ली: सुल्तानपुरी-कंझावला केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. अब इस केस की एकमात्र गवाह निधि के बारे में पता चला है कि वह साल 2020 में ड्रग्स केस में आगरा में गिरफ्तार हुई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक निधि तेलंगाना से ट्रेन से गांजा लेकर आगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, जहां 6 दिसंबर, 2020 को उसे गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ समीर और रवि के नाम के दो लड़के भी गिरफ्तार हुए थे. फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है. आपको बता दें कि निधि, कंझावला सड़क हादसे में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय लड़की अंजलि सिंह की दोस्त है.
दोनों 1-2 जनवरी की दरमियानी रात उस स्कूटी पर सवार थीं, जिसे बलेनो कार ने टक्कर मारी थी और फिर अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी. कार उसे घसीटते हुए 12 किलोमीटर तक ले गई थी. उसका शव सड़क पर पड़ा मिला था, शरीर पर कपड़े नहीं थे और पूरे शरीर में गंभीर चोटों के निशान थे. हादसे में निधि को मामूली चोटें आई थीं. वह देर रात अपने घर पहुंची थी और अपनी मां को हादसे के बारे में बताया था, लेकिन निधि के परिजनों और पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी. पुलिस ने हादसे वाले रूट और घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें निधि और अंजलि स्कूटी पर एक साथ देखी गईं. फिर पुलिस ने निधि से पूछताछ शुरू की थी.