केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की है। इसके अलावा, राज्य सरकारें भी नई-नई योजनाएं लेकर आती हैं। अब संक्रांति का पर्व नजदीक आ रहा है। तमिलनाडु सरकार ने त्योहार के मौके पर गिफ्ट देने की घोषणा की है।
यह योजना राज्य सरकार द्वारा 9 जनवरी को शुरू की गई थी। इस स्कीम के तहत पात्र परिवारों को 1107 रुपये के ‘पोंगल गिफ्ट हैम्पर्स’ दिया जा रहा है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राशन कार्ड धारकों को एक किलो शक्कर, एक किलो चावल और पनीर करंम्बू के साथ एक हजार रुपये नकद दिया जा रहा है।
इस सरकारी योजना के तहत प्रदेश के दो करोड़ राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा पोंगल गिफ्ट हैम्पर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने पिछले सप्ताह परियोजना का शुभारंभ किया और सरकार द्वारा टोकन वितरित किया गया।
इससे पहले 2015 में सरकार ने गिफ्ट हैंपर दिया था। 2019 में एक हजार रुपये और 2020-21 में 2500 रुपये जरूरतमंद परिवारों को हस्तांतरित किए गए। तमिलनाडु सरकार इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने में मदद करने के इरादे से सरकार यह सुविधा प्रदान कर रही है। परियोजना को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था।
राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक और राजभवन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। सरकार ने विधानसभा में दिए भाषण के कुछ अंश छोड़ने पर राज्यपाल आरएन रवि पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। इससे राज्यपाल रवि सदन से बाहर चले गए। राज्यपाल को सदन के सदस्यों को संबोधित करना था, लेकिन द्रमुक और उसके सहयोगी विधायक शोर मचाते रहे। उन्होंने तमिल में अपना भाषण शुरू करते हुए स्वामी विवेकानंद का जिक्र कर अपने मूल भाषण में कुछ बदलाव किए। उन्होंने भाषण के कुछ अंशों को छोड़ भी दिया।