मेरठ में अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा की शास्त्रीनगर स्थित तीन मंजिला कोठी को बहसूमा पुलिस ने जब्त कर लिया। कोठी की कीमत करीब 6:30 करोड़ रुपये बताई गई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि अकबर और उसके भाई शमीम की अब तक 45 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

अकबर व उसके भाई शमीम बंजारा को असम पुलिस ने गत वर्ष 19 अप्रैल को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद बहसूमा पुलिस ने गैंगस्टर के तहत केस दर्ज कर 300 करोड़ रुपये की संपत्ति को चिह्नित किया था। पुलिस लगातार उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई में जुटी है।

सोमवार को सीओ मवाना और नायब तहसीलदार बहसूमा पुलिस के साथ नौचंदी थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस शास्त्रीनगर सेक्टर-10 स्थित फैसल मस्ज्दि के पास अकबर बंजारा की कोठी पर पहुंची। कोठी को जब्त कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कोठी के अंदर दाखिल हुई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की।

सीओ मवाना ने बताया कि अकबर बंजारा की यह तीन मंजिला कोठी 288 वर्ग गज में है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पिछले दिनों फलावदा में मंतोडी रोड पर 21 बीघा जमीन भी जब्त की थी। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में भी उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। कुछ और संपत्ति की भी जानकारी मिली है, जिसे जल्द ही जब्त की जाएगी।

आलीशान कोठी की पहली मंजिल को कार पार्किंग के लिए रखा गया है। दो मंजिल आवास के लिए है। सीओ मवाना ने बताया कि कोठी के अंदर सभी तरह की सुख-सुविधाओं के संसाधन हैं।

कोठी में करीब 10 लाख रुपये का झूमर लगा हुआ है। कोठी के अंदर एक एलसीडी, बच्चों के वाकर, साइकिल, सोफे और चारपाई भी मिली है। कोठी के हालात देखने से प्रतीत हो रहा था कि कुछ समय पहले तक अकबर बंजारा के परिवार के लोग यहां रहते थे। पुलिस ने कोठी को अपने कब्जे में लेकर उसे सील कर दिया है।