लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव ने 8 दिसंबर को अपनी पार्टी प्रसपा का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया था. इसके बाद से ही चर्चा होने लगी थी कि अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, लेकिन एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

समाजवादी पार्टी में जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर शिवपाल यादव कई बार सफाई दे चुके हैं और कहा है कि उनका फोकस जिम्मेदारी से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को हराने पर है. इसके साथ ही उन्होंने कई बार यह साफ किया है कि पार्टी में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जो जिम्मेदारी दी जाएगी वो उसको निभाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सबको जोड़ने का प्रयास है, ताकि बीजेपी को हराया जाए.

इसके साथ ही शिवपाल यादव ने यह भी कहा है कि अगर कोई जिम्मेदारी नहीं भी मिली, तब भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं समाजवादी परंपरा से हूं, जहां मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता.’

चाचा शिवपाल यादव को जिम्मेदारी देने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी है. हाल ही में, सैफई में एक कार्यक्रम के दौरान जब अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल यादव को नई जिम्मेदारी देने बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इक पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. शिवपाल यादव को जिम्मेदारी देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा था, ‘अब तो चाचा साथ में आ गए हैं.’