नई दिल्ली. शहरों से लेकर गांवों तक में रहने वाले लोगों के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें मुफ्त व सस्ता राशन, आवास, रोजगार, शिक्षा, बीमा, पेंशन और स्वास्थ्य जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल होती हैं। वहीं, राज्य सरकारें अलग और केंद्र सरकार अलग से कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं का सीधा उद्धेश्य गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना होता है। जैसे- किसानों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये जो कि हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिए जाते हैं। वहीं, अब सभी किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है, तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि ये कब आ सकती है। आप अगली स्लाइड्स में इस

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में 12 किस्त के पैसे पहुंच चुके हैं। ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि 13वीं किस्त कब तक आ सकती है? अभी आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जनवरी महीने में 13वीं किस्त जारी हो सकती है।

13वीं किस्त के रूप में पात्र किसानों को 2 हजार रुपये की किस्त मिलेगी। ये पैसा सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है, ताकि बीच में कोई इस पैसे को न मार सके और किसानों को सरकार द्वारा दिया जा रहा पूरा लाभ मिल सके।

अगर आप चाहते हैं कि आपको 13वीं किस्त का लाभ मिले, तो समय रहते ई-केवाईसी जरूर करवा लें। वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर या फिर आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in से ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपको 13वीं किस्त का लाभ मिले, तो ध्यान से भू-सत्यापन करवा लें। आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करके इसे करवा सकते हैं। अगर आप समय रहते इसे नहीं करवाते हैं, तो आपको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं।