बिजनौर :उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बैंक के गार्ड की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां एक बैंक पर ड्यूटी कर रहे गार्ड की बंदूक से गोली चल गई। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। 

जानकारी के अनुसार थाना स्योहारा क्षेत्र के प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक में नरदेव सिंह 66 वर्ष, पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम अखेड़ा थाना नहटौर जनपद बिजनौर बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। इसके पास स्वंय कीतुरंत सीएचसी ले जाया गया जहां सभी की हालत स्थिर बनी हुई है 12 बोर की लाइसेंसी बन्दूक है।

नरदेव सिंह  परमवीर सिक्योरिटी गाजियाबाद का कर्मचारी है, जो जुलाई माह  से बैंक पर तैनात किया गया था । आज सुबह ड्यूटी के दौरान नरदेव सिंह अपनी लाइसेन्सी बंदूक की बैरल नीचे करके बंदूक चैक कर रहा था तभी अचानक गोली चलने गई।

बताया गया कि  गोली चलने से हरफूल सिंह पुत्र बाबूराम निवासी डूंगरपुर, श्याम सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी मुंडा खेड़ी, वाशु पुत्र ब्रजवीर सिंह निवासी जट नंगला व सुंदर पुत्र अतर सिंह निवासी दौलताबाद सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सीएचसी ले जाया गया जहां सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। आरोपी गनर नरदेव सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।उससे पूछताछ की जा रही है।