नई दिल्ली. देश भर में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2018 में की थी। योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि खेती किसानी करते समय उनको किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है। 6 हजार रुपये की यह आर्थिक सहायता किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में जारी की जाती है। अब तक भारत सरकार कुल 12 किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेज चुकी है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों के भीतर केंद्र सरकार

हालांकि, भारत सरकार की ओर से किस्त के पैसे ट्रांसफर करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। देश के भीतर करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के पैसे 23 जनवरी को भेज सकती है। 23 जनवरी का एक विशेष महत्व है। इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है।

इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस दिन भारत सरकार किसानों के साथ वर्चुअल बातचीत करके 13वीं किस्त के पैसे जारी कर सकती है।

इसके अलावा जिन किसानों ने अपने भूलेखों का सत्यापन और योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। उनको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में 13वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको जल्द से जल्द इन दोनों काम को कर लेना चाहिए।