भोपाल. इस साल के अंत में चुनाव मैदान में उतर रहे मध्य प्रदेश में कांग्रेस को संजीवनी मिल गयी है. कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं. वक्त फिर बदलाव का है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि नये साल में जारी एक पंचांग एमपी में कांग्रेस के सशक्त होकर उभरने और सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी कर रहा है. कांग्रेस ये भविष्यवाणी पढ़कर बल्ले बल्ले कर रही है लेकिन बीजेपी के माथे पर पसीना आ गया है.

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस उस मुद्दे की तलाश में लगे हैं जो उसे उत्साहित करने वाले हों. कांग्रेस के लिए नए साल का एक पंचांग बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. जबलपुर से प्रकाशित पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी का पंचांग घर घर पहुंच रहा है. इस पंचांग में एक भविष्यवाणी की गई है जिसने कांग्रेस में जान फूंक दी है. पंचाग की भविष्यवाणी में सत्ता परिवर्तन के योग और कांग्रेस के सशक्त होकर उभरने की बात कही गई है. पंचांग में लिखा है प्रदेश में बड़े बदलाव के योग हैं. विपक्ष सरकार के लिए चुनौतियां पैदा करता रहेगा. कांग्रेस पार्टी पहले से ज्यादा सशक्त दिखाई देगी, जिसका असर चुनाव में भी दिखाई देगा.

ज्योतिष पंडित विनोद गौतम के मुताबिक ग्रहों की चाल के मुताबिक पंचांग में भविष्यवाणी की जाती है और पंचांग के भविष्यफल में दिखाए गए जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के अच्छे दिन आने की संभावना है. पंचांग की भविष्यवाणी को लेकर कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले से ही कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं. लेकिन अब भविष्यवाणी भी बता रही है कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे और कांग्रेस पहले के मुकाबले ज्यादा सीटें जीतेगी.

पंचांग को लेकर बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा अलग-अलग तरह की भविष्यवाणी में बीजेपी का जनाधार बढ़ने की बात कही गई है. कॉन्ग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देख रही है. बहरहाल कांग्रेस पहले से ही कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रचारित कर रही है. लेकिन अब नए साल पर घर घर पहुंच रहे पंचांग में सत्ता बदलाव की भविष्यवाणी और कांग्रेस के पहले के मुकाबले सशक्त होने की बात कांग्रेस को नया ऑक्सीजन देने के लिए काफी है.