गोरखपुर: गोरखपुर जिले की कैंट पुलिस ने गुजरात की शातिर महिला पूनम उर्फ पूर्ति को गिरफ्तार किया है. जो पिछले 15 सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रही थी. दिलचस्प बात यह है कि अपने मामा की मौत के बाद शातिर महिला अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम दिया करती थी. अपनी करतूतों की वजह से आरोपी महिला पूनम आठ बार जेल की हवा भी खा चुकी हैं. बावजूद इसके उसकी चोरी की लत नहीं छूटी.
दरअसल, आरोपी महिला इतनी शातिर है कि चोरी के जेवरात को गलाकर रॉड में तब्दील कराया था. ताकि उसकी करतूतों क पता नहीं चल पाए. लेकिन कैंट थाने की पुलिस ने शहर के गोलघर में सर्राफा कारोबारी की दुकान में चोरी की वारदात के आरोप में इसे धर दबोचा. इसके बाद जैसे ही पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी चोरियों के मामले में पूरी तरह से नटवरलाल है. जिसे पास से पुलिस को 43 ग्राम का सोने का रॉड बरामद हुई है.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि करीब दो महीने के प्रयास के बाद कैंट थानेदार शशिभूषण राय और उनकी टीम ने शहर की एक चोरी की वारदात में शामिल महिला को गुजरात जाकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नटवरलाल चश्मा और मॉस्क लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थी. खास तौर पर सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में जाकर जेवर देखने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देती थी.
महिला नटवरवाल की करतूतों के बारे में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला देशभर के तमाम बड़े शहरों (गुजरात, राजस्थान, मुंबई, कलकत्ता और हैदराबाद) में घुम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थी. इतना ही नहीं आरोपी महिला चोरी के आरोपों में अब तक 8 बार जेल की हवा खा चुकी है. इसके बाद भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आई.
दरअसल बीते नवंबर माह में गोरखपुर जिले के गोलघर इलाके में स्थित सर्राफा कारोबारी के दुकान से गहने देखने के बहाने सोने का जेवर चुरा लिया था. बाद में सीसीटीवी फुटेज देख जाने पर शातिर महिला की करतूत उजागर हुई थी. जिस पर कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस सेल की मदद से दो महीने के प्रयास के बाद कैंट पुलिस ने गुजरात जिले के अहमदाबाद जाकर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला पूनम को ट्रॉजिट रिमांड पर लेने के बाद गोरखपुर लाया गया है.