संभल के गुन्नौर क्षेत्र के गांव में शुक्रवार की देरशाम खेल की रखवाली करने गए युवक ने बबूल के पेड़ पर चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने शव पेड़ पर लटका देखा और परिजनों को सूचना दी।

सूचना पर दिल्ली से घर लौटे मृतक के चचेरे भाई ने भी रात में कमरे में रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 20 वर्षीय युवक शुक्रवार की शाम खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था। आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने देर शाम करीब 8.15 बजे उसका शव बबूल के पेड़ से गर्म चादर के फंदे पर लटके देखा। आसपास के लोगों ने युवक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन खेत में पहुंच गए और उसके शव को उतारकर घर ले आए। युवक की मौत की सूचना दिल्ली फैक्टरी में काम कर रहे उसके 21 वर्षीय चचेरे भाई को दी गई थी।
रात करीब एक बजे वह भी गांव आ गया। दिल्ली से आने के बाद कुछ देर आराम करने की बात कह कर कमरे में चला गया। शनिवार को रिश्तेदारों ने देखा, युवक का शव कमरे में रस्सी के फंदे पर लटका था। एक ही घर में दो मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन दोनों के शवों को राजघाट बबराला ले गए और श्मशान घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।

युवकों के आत्महत्या करने की पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है। कोई सूचना या शिकायत मिलती है, तो जांच कराई जाएगी।