देवरिया। देवरिया जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लव जिहाद के मिशन पर काम कर रहे जिले के कादिर अंसारी ने शादी से मना करने वाली पड़ोस की युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत कर दिया। युवती को कार से अगवा करने के बाद बेहोशी की हालत में ही उसकी मांग भर दी। ब्लैकमेल करने के इरादे से वीडियो भी बना लिया। युवती फिर भी शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो बदनाम करने के लिए मांग भरने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली पुलिस कादिर उर्फ सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।

युवती कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली है। पड़ोस में रहने वाला कादिर छह महीने से उस पर शादी का दबाव बना रहा था। लोकलाज के डर से युवती नजरअंदाज कर रही थी, जिससे आरोपित का मन बढ़ गया। युवती के घर वालों ने 27 जनवरी को तिलक और एक फरवरी को उसकी शादी तय कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही कादिर बौखला गया और शादी तोड़वाने की साजिश में जुट गया।

आरोप है कि एक दिन मौका पाकर रास्ते में जा रही युवती को नशील पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। गाड़ी में बैठाकर युवती को सुनसान जगह ले गया और मांग भरते हुए वीडिया बना लिया। युवती के होश में आने पर फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती नहीं मानी तो चार दिन पहले जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।