गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब एक सनकी शख्स ने अपनी बहू और किराएदारों समेत कुल चार लोगों की हत्या कर दी। वहीं किराएदार की एक बच्ची घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपी ने अपने किराएदार के परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला किया जिसमें तीन की मौत हो गई। वहीं उसने अपनी बहू को भी मौत की नींद सुला दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद सनकी व्यक्ति खुद थाने पहुंचा और सारी घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक बच्ची भी है।

डीसीपी दीपक सहारण के मुताबिक प्रथमदृष्टया सभी की एक तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह अवैध संबंध का मामला है तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और जल्द ही पूरी जानकारी देने की बात कहकर निकल गए।