बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल II और III प्रोजेक्ट 2023-2024 में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 06 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से स्केल II और III में 225 स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर की रिक्तियां भरी जाएंगी.

आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपये है. ऑफिसर कैडर के कुल 29 पद इस भर्ती के भरे जाने हैं जिनके लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग-अलग हैं. उम्‍मीदवार पदानुसार शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट भी ले लें. कोई भी उम्‍मीदवार एक से अधिक पद के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. बता दें कि भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रोफेश्‍नल नॉलेज के 50 सवाल होंगे जिसके 100 नंबर होंगे जिन्‍हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखनी होगी.