नई दिल्ली. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. मोदी सरकार जल्द ही करोड़ों किसानों के खातों में यह किस्त जारी कर सकते हैं. पीएम किसान की 12वीं किस्त करीब 2 करोड़ लोगों को नहीं मिल पायी थी. लाभार्थी किसानों का रिकॉर्ड सेंट्रल डेटाबेस में अपडेट नहीं होने के चलते इन किसानों को पिछली किस्त नहीं मिल पायी थी. 13वीं किस्त के 2,000 रुपये लेने के लिए जल्द ही KYC अपडेट कर लें क्योंकि सरकार जल्द ही किसानों के खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर करने वाली है.
पीएम किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है.
राज्य सरकारें लाभार्थी किसानों से अनुरोध कर रही हैं कि वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी कर लें. बिहार सरकार के कृषि विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि लाभार्थी 28 जनवरी तक पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर लें. विभाग ने कहा कि ई-केवाईसी सत्यापन 13वीं किस्त से पहले अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए.
जिन किसानों ने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराई है, वे किसान 2 तरीकों से पीएम किसान के लिए ई केवाईसी पूरी कर सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यह काम किया जा सकता है. इसके अलावा किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपनी ई केवाईसी करवा सकते हैं. किसान स्वयं ओटीपी माध्यम से ई केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे.