मुम्बई। मां सरस्वती की पूजा आराधना के लिए बसंत पंचमी का दिन सर्वोत्तम माना गया है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था. इस दिन विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा कर विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है. साथ ही बसंत पंचमी के दिन एक विशेष पौधा लगाने के बारे में भी बताया गया है, जिसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

हिंदू पंचांग के अनुसार, वसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को है. यह दिन कला, विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित रहता है. वसंत पंचमी का पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिन विशेष पौधे को लगाने से घर में पसरी आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, वसंत पंचमी के दिन अपने घर में मोरपंखी यानी विद्या का पौधा जरूर लगाना चाहिए. इस दिन इस पौधे को लगाने से आपको कभी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिन जातकों पर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की कृपा होती है, उन्हें जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मयूरपंखी या विद्या के पौधे से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं. मान्यता के अनुसार इसे किताब में रखने से ज्ञान की बढ़ोत्तरी होती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इस पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्यों की बुद्धि तीव्र होने लगती है और इंसान के निर्णय लेने की क्षमता में भी विकास होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार विद्या का पौधा लगाने के लिए सबसे शुभ दिशा उत्तर दिशा मानी गई है. इस दिशा में विद्या का पौधा लगाने से किस्मत तो चमकती है. साथ ही साथ ज्ञान बुद्धि और धन में भी बढ़ोत्तरी भी होती है. इस पौधे की समय-समय पर कटाई-छटाई करना बेहद जरूरी है.