नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है. यह सेल 24 जनवरी से शुरू हुई है जो 31 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप पुराना स्मार्टफोन चला रहे हैं और चाहते हैं कि फोन खरीदा जाए तो यह सेल आपके काम आ सकती है. इस सेल में कई महंगे स्मार्टफोन सस्ते दामों में मिल रहे हैं. Xiaomi ने पिछले साल 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला है कि स्मार्टफोन लॉन्च किया था उसको सिर्फ 2000 रुपये में खरीदा जा सकता है आइए जानते हैं कैसे…

फोन की बात कर रहे हैं वह शाओमी का 11i हाइपरचार्ज 5G. लॉन्चिंग प्राइस 31999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 24999 रुपये में उपलब्ध है फोन पर 7000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है जिससे फोन की कीमत को काफी कम किया जा सकता है.

फोन पर 30000 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन इसे खरीदने के लिए एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफर मिल सकता है, लेकिन 23000 का पूरा डिस्काउंट तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ ऑफर पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत ₹2000 हो जाएगी.

अगर आप अपने पुराने फोन का एक्सचेंज नहीं करना चाहते हैं और चाहते हैं कि फोन की कीमत को थोड़ा कम किया जा सके तो बैंक ऑफर भी है. फोन खरीदने के लिए अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड कोटक बैंक का है तो आपको 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसे अप्लाई करते ही फोन की कीमत 21,250 रुपये हो जाएगी.