कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। बेटी की शादी का निमंत्रण देने जा रहे बाइक सवार पिता और पुत्र को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घटना स्थल पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। हादसे को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नथापुरवा गांव निवासी किसान अवधेश दुबे (50) की बेटी कोमल की 15 फरवरी को शादी है। बरेली में फर्नीचर कारखाना में काम करने वाला इकलौता बेटा आदित्य दुबे (26) 28 जनवरी को घर आया था। रविवार सुबह करीब नौ बजे अवधेश दुबे बेटे आदित्य के साथ शादी का कार्ड बांटने घर से निकले थे। सदर कोतवाली के पाल चौराहा के पास बाईपास पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में अवधेश और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे का शिकार हुए पिता और पुत्र हेलमेट नहीं लगाए थे। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लिया गया है। हादसे को अंजाम देने वाले चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।