मेरठ। मेरठ में बदमाशों को कानून का जरा भी खौफ नहीं हैं। बुधवार को बागपत रोड स्थित रेलवे रोड थाना क्षेत्र में मधुबन कॉलोनी में ठेकेदार के परिवार को बंधक बनाकर दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। इसकी जानकारी लगने पर रेलवे रोड थाने की पुलिस और टीपीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बागपत रोड स्थित मधुबन कॉलोनी में केंद्र लोक निर्माण ठेकेदार और उनके नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात कर ली। इसकी जानकारी लगने पर रेलवे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने में जुट गई।
रेलवे रोड थानाक्षेत्र के मधुबन कॉलोनी में केंद्रीय लोक निर्माण के ठेकेदार संदीप सिंह राणा अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह 10:30 बजे दो बदमाश घर में घुस गए। संदीप और बेटे वंश राणा बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया और फिर मकान में लूट करते हैं।
बदमाश आसानी से फरार भी हो गए। घटना की जानकारी पर एएसपी कैंट विवेक यादव भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर दी। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना कि सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश पैदल आते दिखाई दिए। उनको जल्द गिरफ्तार लुटे हुए 40 हजार और अन्य सामान बरामद किया जाएगा।