मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि नियम-कायदों के विरुद्ध बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हो रही है। समय आने पर इसकी जांच होगी और बुलडोजर चलाने वाले जेल जाएंगे। उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण पर आयोग की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। कहा कि बिना जातिगत जनगणना के सही तस्वीर नहीं आ सकती।
प्रो. रामगोपाल यादव शुक्रवार को करहल में पार्टी के वरिष्ठ नेता शुक्रेश कुमार छबीले यादव की पुत्री की शादी में सम्मिलित होने आए थे। यहां पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि कानपुर की घटना में डीएम और अन्य संबंधित अधिकारी जिम्मेदार हैं। यह नृशंस घटना पूरे समाज के लिए दुखद है। बुलडोजर चलाने की कार्रवाई मनमाने तरीके से हो रही है। समय आने पर इसकी जांच होगी। नियम विरुद्ध बुलडोजर चलवाने वाले अधिकारी सजा पाएंगे।
प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर आयोग के रिपोर्ट तैयार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट आई है, वह सब मनगढ़ंत है। इसके लिए किसी भी जिले में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी सर्वे करने नहीं गया है। सही रिपोर्ट वह 10 साल में भी तैयार नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए जातीय जनगणना और आर्थिक स्थिति का भी आकलन होना चाहिए।