वाराणसी. बैंड बाजा बारात के सीजन के बीच अब सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. लगातार उछाल और तेजी के बाद अब यूपी के वाराणसी में सोने चांदी के भाव में कमी आई है. गिरावट के बाद अब सोना 53 हजार से भी सस्ता हो गया है. इधर, चांदी भी शनिवार को 600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टूटी. बताते चलें कि हर दिन सोने चांदी के भाव उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 18 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52,900 रुपये हो गई. इसके पहले 17 फरवरी को इसकी कीमत 53,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 16 फरवरी को इसका भाव 53,500 रुपये था. इसके पहले 15 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं बात 14 फरवरी की करें तो इसकी कीमत 53,600 रुपये थी. इसके पहले 13 फरवरी को इसका भाव 53,700 रुपये था. 12 फरवरी को भी सोने का यही भाव था. वहीं 11 फरवरी को इसकी कीमत 53,500 रुपये थी.