मुंबई. जब हम किसी बड़े होटल में जाते हैं तो इस बात को लेकर सुनिश्चित रहते हैं कि जेब में काफी पैसे होने चाहिए. ताज जैसे होटल में तो जाने से पहले इस बात का और भी ख्याल रखना होता है. लेकिन एक लड़के ने तो कमाल कर दिया क्योंकि वह ताज होटल में चिल्लर पैसे लेकर घुस गया. जब उसने अपना ऑर्डर लिया और उसे खत्म करने के बाद बिल का पैसा देने लगा तो स्टाफ हैरान रह गया. इसका कारण यह था कि उसने बिल में चिल्लर पैसों का ढेर लगा दिया. इसके बाद जो हुआ वह वायरल हो गया.
दरअसल, इस घटना का एक वीडियो इस लड़के ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. सिद्धेश लोकरे नाम के इस लड़के ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ताज होटल में भी कांड करके आ गया यार. ट्रांजेक्शन मैटर करता है यार फिर चाहे डॉलर से करो या चिल्लर से.’ इसके बाद इस वीडियो को उसने पोस्ट कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि घटना मुंबई के ताज होटल की है.
वीडियो में दिख रहा है कि पहले यह लड़का होटल के बाहर खड़े होकर प्लान बनाता है. वह अपने पहले वाले कपड़े उतारकर कोट पहनता है और फिर अपने लिए फूड ऑर्डर करता है. देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद उसने पिज्जा और मॉकटेल ऑर्डर किया. उस लड़के के साथ उसका एक दोस्त भी है जिसने कैमरे को पकड़ रखा है और यह पूरा वीडियो उसी ने कैमरे में कैद किया है. लेकिन असली मजा तब आता है जब उसने अपना पूरा आर्डर खत्म करने के बाद बिल देने की तैयारी की.
हुआ यह कि स्टाफ का एक कर्मचारी जब उसे बिल पकड़ाने आया तो उसने चिल्लरों का ढेर लगा दिया. चिल्लरों का ढेर देखकर वह स्टाफ चौंक गया और आसपास के लोग भी इस लड़के को देखने लगे. लेकिन खास बात यह रही कि नियम में कहीं यह नहीं लिखा था कि चिल्लर नहीं लिए जाएंगे, इसलिए स्टाफ को खुल्ले पैसे लेने पड़े. इसके बाद वह लड़का खुशी-खुशी अपने दोस्त के साथ होटल से बाहर आ गया.