नई दिल्ली। आजकल इंटरनेट पर शादी-ब्याह के सीजन में दूल्हा-दुल्हन से जुड़े खूब मजेदार वीडियोज वायरल हो रहे हैं. यह दूल्हा दुल्हन के मजेदार वीडियोज यूजर्स को हंसा-हंसा कर परेशान कर दे रहे हैं. हर रोज सोशल मीडिया पर हजारों वीडियोस वायरल होते हैं.

सभी जानते हैं कि शादी विवाह के सीजन में मस्ती मजाक तो चलता ही रहता है लेकिन क्या कभी आपने इतनी ज्यादा एक्साइटेड दूल्हे को देखा है, जो कि आधे रास्ते में ही अपने दुल्हन का घूंघट उठा दे. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेसब्र दूल्हे ने वापस बारात वापसी के समय आधे रास्ते में ही दुल्हन का घूंघट उठा दिया लेकिन उसके बाद जो हुआ उसका नजारा आपको हैरान कर देगा.

आप खुद ही सोचिए कि उस दुल्हन को कैसा महसूस हुआ होगा. फिर भी यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है तो चलिए हम आपको बता दें कि आखिर इस वीडियो में पूरा माजरा क्या है. वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि शादी पूरी हो चुकी है. दूल्हा अपने घर वापस दुल्हन को लेकर के आ रहा है. वहां पर खूब जोर से ढोल बज रहे होते हैं.

कैमरामैन दूल्हा दुल्हन के हर एक एक्टिविटी को अपने कैमरे में कैद कर रहा होता है. फ्रेम में सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि तभी दूल्हे की एक हरकत हर किसी को हैरान कर देती है. दरअसल दूल्हा रास्ते में एकदम से रुक जाता है और दुल्हन का घूंघट उठा देता है. यह सब देख वहां लोग हैरान रह जाते हैं. इसके बाद दूल्हा जो कहता है वह भी काफी अजीब होता है. दूल्हा हंसते हुए दुल्हन का घूंघट उठाता है और कहता है ‘वाह भाई वाह’.

यह सुनते ही पीछे चल रहे एक शख्स भड़क जाते हैं और वह उसके घर जाने की सलाह देते हैं. आपको बता दें कि दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो को ब्राइडल लहंगा डिजाइन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और कई लोग देख चुके हैं.