यूपी| यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस बार परीक्षा में सरकार ने नकल रोकने के कई पुख्ता इंतजाम किए हैं. इतने इंतजामों के बावजूद लग रहा नकलचियों का हौसला टूट नहीं रहा. देवरिया जिले के एक परीक्षा केंद्र में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में अपनी बुआ के लड़के की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया है. मामले में जिला प्रशासन से अवगत न कराने पर केन्द्र व्यवस्थापक को भी नोटिस दी गई है.
उत्तर प्रदेश के देवरिया में अपनी बुआ के लड़के की जगह पर हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ा गया है. वो मंगलवार को गणित का पेपर देते समय धर लिया गया. मामला पकड़ में आने के बाद भी केंद्र व्यवस्थापक द्वारा इस मामले को जिला प्रशासन से अवगत कराने में देरी व हीलाहवाली की गई. जिला विद्यालय निरीक्षक के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को थाना भटनी में तहरीर दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र व्यवस्थापक को भी इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. इस प्रकरण में अपर जिलाधिकरी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा गया है, उसे जेल भेजा जा रहा है. इसमें आगे भी जांच की जा रही है. यदि इसमें किसी और की भी संलिप्तता पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि 21 फरवरी को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल का गणित का पेपर था. सलेमपुर तहसील अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में मैथ्स की परीक्षा अपने नियत समय से संचालित थी. कक्ष निरीक्षक अपनी रूटीन चेकिंग के दौरान सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड चेक कर उस पर लगी तस्वीर से मिलान कर रहे थे. इसी दौरान एक परीक्षार्थी पर उन्हें संदेह हुआ क्योकि उसकी उम्र लगभग 27 वर्ष के आस पास थी और जब उसकी पहचान एडमिट कार्ड से की गई तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ.
उसके बाद जब स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम सतीश कुमार है. वह अपनी बुआ के लड़के दुर्गेश प्रसाद की जगह पर हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा है. उसका आधार कार्ड भी चेक किया गया तो उसका नाम सतीश कुमार था. इसमें यह भी जांच की जा रही है कि कही एडमिट कार्ड से छेड़छाड़ तो नही की गई है.
इसमें सबसे दिलचस्प मामला यह है कि इस प्रकरण को केंद्र व्यवस्थापक द्वारा पहले दबाने की कोशिश की गई कि मामला हाईलाइट न हो लेकिन जब इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय को हुई तो उन्होंने फौरन केंद्र व्यवस्थापक को जमकर लताड़ लगाई. उसके बाद जाकर केंद्र व्यवस्थापक द्वारा थाना भटनी में पुलिस को तहरीर दी गई. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया की आरोपी मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर मुकदमा लिखा जा चुका है व आज जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
अपर जिलाधिकारी देवरिया गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में सलेमपुर तहसील के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय में 21 तारीख को हाईस्कूल बोर्ड की मैथ की परीक्षा थी. यहां दुर्गेश नाम के परीक्षार्थी की जगह पर इसका रिश्तेदार सतीश नाम का युवक परीक्षा दे रहा था. चेकिंग करने के दौरान वह पकड़ा गया और पकड़े जाने के पश्चात केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में केंद्र व्यवस्थापक ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन व जिला विद्यालय निरीक्षक को नहीं दी गई इस लिए जिला प्रशासन द्वारा इनको कारण बताओ नोटिस दी गई है. इसमें किसी और को भी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर नकल रोकने के लिए कड़े कानून लागू करने की बात कही गई थी. इसके लिए सरकार ने कई कड़े कदम भी उठाए हैं. जिसके तहत परीक्षा के दौरान नकल में शामिल पाए जाने वालों पर NSA के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा नकल में शामिल कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी. इस साल नकल में शामिल लोगों पर कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं.