गोरखपुर। गोरखपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवती की सगाई होने पर शोहदे ने उसके मंगतेर को फोन कर इंदौर से गोरखपुर बुलाया। युवती से प्रेम-संबंध होने की जानकारी देते हुए सबूत देने के बहाने घर ले गया और अपने साथियों संग मंगेतर व उसके भाई को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उनकी जान बचाई। छह आरोपितों पर बंधक बनाकर, जानलेवा हमला करने, बलवा और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है।
इंदौर (मध्य प्रदेश), कनाड़िया के करुणा सागर निवासी संदीप पांडेय ने शाहपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बड़गों में रहने वाले बड़े भाई प्रदीप पांडेय ने उनकी शादी शहर की युवती से तय की है। 18 जनवरी, 2023 को बेलीपार क्षेत्र के एक होटल में उसकी सगाई हुई। 17 फरवरी को प्रवीण गौड़ नाम के युवक ने व्हाट्सएप मैसेज कर बताया कि जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली है उसके साथ चार वर्ष से प्रेम संबंध है। सबूत मांगने पर कहा कि तुम गोरखपुर आओ हर सबूत दूंगा।
प्रवीण के कहने पर 21 फरवरी को वह इंदौर से गोरखपुर पहुंचे। बुधवार को अपने छोटे भाई कुलदीप के साथ प्रवीण से मिलने उसके घर शाहपुर के गंगानगर गया। कमरे में ले जाने के बाद प्रवीण ने अपने छोटे भाई संदीप, प्रमोद और साथी अनिल, दिलीप और सुनील के साथ बंधक बना दोनों भाइयों पर लाठी-डंडे हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से कुलदीप बेहोश हो गया। आरोप है इस दौरान हमलावरों ने उनकी चेन भी छिन ली। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाई वहां से बचकर निकले। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपितों की तलाश चल रही है।