मेरठ. मेरठ जनपद में परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर खानपुर गढ़ी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। वहीं उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया कि शिवनगर खानपुर गढ़ी गांव में बीती रात खेत में पानी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे व सरिये चल गए। इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। वहीं उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में दो महिला पत्नी व सास को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया कि दो दिन पूर्व ग्राम शिवनगर खानपुर गढ़ी में देव प्रसाद पुत्र धीरेंद्र विप्लव के साले का गांव के ही 30 वर्षीय अरुण पुत्र सुभाष से खेत में पानी करने को लेकर विवाद हो गया था।
वहीं गुरुवार बीती रात में विप्लव पुत्र हरिपत, सौरभ, गौरव पुत्र विप्लव, प्रीति पत्नी विप्लव और साला देव प्रसाद ने अरुण के साथ सरियों व लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उपचार के दौरान अरुण की मौत हो गई। उधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में दबिश देकर दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
परीक्षितगढ़ क्षेत्र में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में गांव पुट्ठी में शादी समारोह से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं ग्राम नारंगपुर में बच्ची का शव मिलने पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया। सवाल उठ रहा है कि परीक्षितगढ़ पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम है। क्षेत्र में आए दिन हो रही बड़ी घटनाओं से पुलिस के प्रति लोगों में भारी रोष बना हुआ है।