एक करोड़ रुपये जुटाने में कई लोगों को पूरी उम्र बीत जाती है. नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो वे रिटायरमेंट तक इतनी बड़ी रकम जुटा नहीं पाते. अब आपको जो हम बताने जा रहे, उसपर यकीन करना मुश्किल होगा. लेकिन यह हकीकत है कि एक छोटी उम्र की लड़की महीने में एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाती है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये लड़की 11 साल की छोटी सी उम्र में रिटायरमेंट भी लेने जा रही है.
हम बात कर रहे हैं 11 साल की पिक्सी कर्टिस की. पिक्सी एक महीने में एक करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर लेती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिक्सी के पास एक मर्सिडीज कार भी है. पिक्सी एक कंपनी मालकिन भी है. पिक्सी जिस कंपनी की बॉस है उसका नाम Pixie’s Pix है. ये ऑनलाइन कंपनी हेयर बो, हेडबैंड में डील करती है. पिक्सी के लिए कंपनी की शुरुआत उनकी मां रॉक्सी जैकेंको ने की.
पिक्सी की मां रॉक्सी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी अब पढ़ाई पर फोकस करेगी. पिक्सी हाईस्कूल यानी दसवीं क्लास की पढ़ाई कर रही है. यही कारण है कि पिक्सी अब अपने बिजनेस को छोड़कर पढ़ाई पर फोकस कर रही है.
याद दिला दें कि पिक्सी को उनके 10वें जन्मदिन पर उनकी मां ने सवा दो करोड़ रुपए की मर्सिडीज कार गिफ्ट में दी थी. वहीं जब पिक्सी 11 साल की हुईं तो उनके परिवार वालों ने 30 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए थे. जिसके बाद से पिक्सी की चर्चा हर तरफ होने लगी. पिक्सी को इंस्टाग्राम पर 1 लाख 21 हजार से अधिक फॉलो करते हैं.