नई दिल्ली। आप चाहें शहर में चले जाएं या फिर गांवों में। आपको दोनों जगह पर ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जो गरीब वर्ग से आते हैं और जो जरूरतमंद हैं आदि। ऐसे लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपनी रोज की आम जरूरतों को पूरा करना होता है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चलाते हैं। इसी कड़ी में एक योजना है आयुष्मान भारत योजना, जिसका नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं, तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं जिसका तरीका आप यहां जान सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

दरअसल, इस आयुष्मान योजना के अंतर्गत जो लोग पात्र होते हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। इसलिए अगर आप भी ये लाभ लेना चाहते हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप 1
आप भी अगर चाहते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बन जाए, तो इसके लिए जरूरी है कि आप योजना के लिए पात्र कैटेगरी में हो
अगर आप पात्र हैं, तो फिर आपको आवेदन के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होता है

स्टेप 2
जनसेवा केंद्र पर जाकर आपको यहां अधिकारी से मिलना है, जो कार्ड बनाते हैं
अब उनको आपको दस्तावेज देने हैं
इन दस्तावेजों में आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए

स्टेप 3
इसके बाद आपके दस्तावेजों और आपकी पात्रता दोनों की जांच होती है
फिर आप अगर पात्र पाए जाते हैं और आपके दस्तावेज सही होते हैं, तो आपका आवेदन कर दिया जाता है जिसके बाद कुछ दिनों में आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाता है।