आज फरवरी का आखिरी दिन है और कल से मार्च का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में हर महीने की पहली तारीख को कुछ चीजों के दाम तय किए जाते हैं. इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा. कल से मार्च का महीना शुरू हो रहा है ऐसे में कई बड़े बदलाव होना संभव है. इसके साथ ही आने वाले महीने में आपको कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. इसमें घरेलू सिलेंडर, बैंक लोन महंगा, ट्रेनों के समय समेत कई नियम शामिल हैं.

ऐसे ही 6 बड़े बदलावों के बारे में हम बता रहे हैं, जिनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक लॉकर तक के नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं मार्च में होने वाले कुछ जरूरी बदलावों के बारे में जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.

मार्च के महीने में होली और नवरात्रि जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं. आरबीआई द्वारा जारी किये कलेंडर के मुताबिक मार्च में 31 दिन में से 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें बैंक की वीकली छुट्टियों के अलावा और भी अवकाश शामिल हैं.

गर्मी का मौसम करीब ही है. ऐसे में गर्मी के कारण रेलवे कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव कर सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मार्च में नया शेड्यूल जारी हो सकता है.

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरों में इजाफा किया है. जिसका सीधा असर लोन और EMI पर पड़ेगा. लोन पर ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. वहीं, कई बैंकों द्वारा निर्धारित की नई दरें 1 मार्च से लागू होने वाली हैं.

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए तीन शिकायत अपीलीय समितियां बनाने का ऐलान किया है. जिसके बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लगाम लगाई जाएगी. 1 मार्च से यह नियम लागू होने वाला है. ऐसे में सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों का निपटारा 30 दिन में किया जाएगा.

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी के दाम तय किए जाते हैं. पिछली बार 1 फरवरी को कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के पैसे नहीं बढ़ाए थे. इस बार उम्मीद की जा रही है कि त्योहारों के चलते गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं. वहीं 1 मार्च से गैस सिलेंडर बुकिंग के नियमों में भी बदलाव हो सकता है.