उत्तर प्रदेश में फरवरी के महीने में पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी. कड़क धूप और गर्मी के बीच प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी मंगलवार से यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. मार्च के पहले हफ्ते में प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. ऐसे में प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. हालांकि 28 फरवरी को एक नया विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके कारण उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक मध्यम तीव्रता वाला पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है. विक्षोभ के चलते 3 मार्च तक पश्चिमी यूपी में छिटपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है.

एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, कश्मीर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ सकती है. 1 और 2 मार्च को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तर पश्चिम राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. कानपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. गौतमबुद्ध नगर में अधिकतम तापमान 32 °C और न्यूनतम तापमान 17 °C रहने का अनुमान है.