पूरे भारत में सिर्फ नई दिल्ली और उसके आसपास का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) ही सबसे ज्यादा प्रदूषित नहीं हैं. 131 शहर और इलाके हैं जो केंद्र सरकार की नजर में प्रदूषित माने जाते हैं. जहां पर वायु की गुणवत्ता राष्ट्रीय औसत से ज्यादा खराब है. केंद्र सरकार का कहना है कि वो इन शहरों की वायु गुणवत्ता पर लगातार नजर रख रही है.

सरकार ने कहा है कि इन शहरों को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत रखा गया है, ताकि इनकी वायु गुणवत्ता को सुधारा जा सके. 24 राज्यों के इन 131 शहरों में 2024 तक पर्टिकुलेट मैटर में 20 से 30 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है. टारगेट साल 2017 से 2024 के बीच का है.

इतना ही नहीं नेशनल एंबियंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स (NAAQS) के तहत साल 2025-26 तक वायु गुणवत्ता में 40 फीसदी सुधार लाने की तैयारी है. इन 131 शहरों की सूची में 123 शहर नॉन-अटैनमेंट सिटी में आते हैं. यानी इन्हें मान्यता नहीं मिली है. लेकिन इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक NAAQS के औसत से ज्यादा है. ये हाल पिछले पांच सालों से है. इन शहरों की आबादी 80 लाख से ज्यादा है.

इस मामले में पहले नंबर पर है महाराष्ट्र. यहां पर 19 शहरों का वायु प्रदूषण स्तर पिछले पांच सालों से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. इसके बाद आता है उत्तर प्रदेश, जहां पर महाराष्ट्र जैसी हालत 17 शहरों में है. इसके बाद 13 प्रदूषित शहरों के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर 9 प्रदूषित शहरों के साथ पंजाब और पांचवें नंबर पर 7-7 शहरों के साथ ओडिशा, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश हैं.

महाराष्ट्रः अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, बदलापुर, चंद्रपुर, जलगांव, जालना, कोल्हापुर, लातूर, मुंबई, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पुणे, सांगली, सोलापुर, थाणे, वसई विरार और उल्हासनगर.

उत्तर प्रदेशः आगरा, इलाहाबाद, अनपारा, बरेली, फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, खुर्जा, लखनऊ, मोरादाबाद, नोएडा, रायबरेली, वाराणसी, और मेरठ.

आंध्र प्रदेशः अनंतपुर, चित्तूर, एलुरू, गुंटूर, कडापा, कुरनूल, नेल्लोर, ओन्गोले, राजामुंद्री, श्रीकाकुलम, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम और विजयानगरम.

पंजाबः अमृतसर, डेरा बाबा नानक, डेरा बस्सी, गोबिंदगढ़, जालंधर, खन्ना, लुधियाना, नयानांगल और पटियाला.

ओडिशाः अंगुल, बालासोर, भुवनेश्वर, कटक, कलिंगा नगर, राउरकेला.

मध्यप्रदेशः भोपाल, देवास, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन.

हिमाचल प्रदेशः बड्डी, दमताल, काला अंब, नालागढ़, पाओंटा साहिब, परवानू, सुंदर नगर.