इंदौर | 03 मार्च 2023, 10:58 AM IST ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने तीसरे दिन लंच से पहले ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो नाथन लायन रहे जिन्होंने मैच में कुल 11 विकेट चटकाए.
शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने WTC के फाइनल में जगह बना ली है. भारत की हार की वजह उसक बल्लेबाज रहे. पहली पारी में 109 रनों पर आउट होने वाली टीम इंडिया भारतीय टीम की दूसरी पारी महज 163 रनों पर सिमट गई थी. चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 64 रन देकर 8 विकेट हासिल किए.
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज औंधे मुंह गिरे और पुजारा के अलावा कोई भी प्लेयर संघर्ष नहीं कर पाया. इंदौर की पिच का भी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन में अहम योगदान रहा. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने छह साल बाद भारतीय जमीं पर जीत हासिल की है.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे. अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय चार विकेट पर 186 रन बनाए थे, लेकिन उसके आखिरी छह विकेट 11 रनों पर ही गिर गए. रवींद्र जडेजा ने पहले दिन के खेल में चार विकेट लिए थे. वहीं अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की बेशकीमती लीड हासिल हुई थी.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पारी में सिर्फ 109 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली. बाकी कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने सबसे ज्यादा पांच और नाथन लायन ने 3 विकेट हासिल किए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से इंदौर टेस्ट जीत लिया है. इस जीत के साथ ही उसने WTC फाइनल में जगह बना ली है. 76 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड 49 और लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से इकलौता विकेट आर. अश्विन ने हासिल किया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत लगभग तय दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 56 रन है. ट्रेविस हेड 36 और मार्नस लाबुशे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 20 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब जीत की ओर बढ़ रही है. उसका स्कोर अब 36 रन हो चुका है और उसके एक ही विकेट गिरे हैं. ट्रेविस हेड 24 और मार्नस लाबुशेन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के हाथ से जीत फिसलती हुई दिख रही है.
6.2 ओवर का खेल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 10 रन है. मार्नस लाबुशेन 6 और ट्रेविस हेड तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 66 रनों की जरूरत है. वहीं भारत को 9 विकेट चटकाए.
रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को कामयाबी दिलाई है. उस्मान ख्वाजा को अश्विन ने चलता कर दिया है. ख्वाजा ने 0 रन बनाए और उनका कैच केएस भरत ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 0/1. मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर आर. अश्विन ने किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट का आज निर्णायक दिन है. ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट मिला है और वह जीत की दहलीज पर है. भारत को मैच जीतने के लिए अब चमत्कार करने की जरूरत होगी. चमत्कार करने के रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन को चलना होगा.