नई दिल्ली। रंग और मस्ती का त्योहार होली बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। देशभर में होली की तैयारियां ज़ोरों पर है। इस साल यह त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। रंगों के त्योहार में लोगों में एक अलग ही उत्साह और जोश देखने को मिलता है। लोग रंग खेलकर होली का जश्न मनाते हैं।

अगर आप भी होली खेलने के लिए केमिकल युक्त रंग और गुलाल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा प्रभावित होती है। इन रंगों से स्किन की चमक फीकी पड़ जाती है। तो वहीं कुछ लोगों को रंगों से एलर्जी भी होती है। इससे स्किन काफी ड्राई और सेंसिटिव हो जाती है। इसलिए आपको त्योहार के मौसम में त्वचा की विशेष देखभाल करने की जरूरत है। होली खेलने के बाद इन टिप्स की मदद से आप अपने स्किन को मुलायम बना सकती हैं। आइए जानें…

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए केले के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए एक बाउल में पके केले को टुकड़ों में कर लें। अब इसे अच्छी तरह मैश कर लें। चाहें तो इसमें एक टी स्पून नारियल का तेल मिक्स कर सकते हैं और इसे चेहरे पर अप्लाई करें। करीब 15 मिनट बाद पानी से धो लें।

होली के रंगों से त्वचा हो जाए ड्राई, तो मसूर दाल फेस पैक अप्लाई करें। इसके लिए मसूर दाल को पानी में भिगो लें। इसके बाद दाल का पेस्ट बना लें। इसमें एक टी स्पून दूध मिलाएं। अब इसे फेस पर अप्लाई करें, लगभग 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो सकती है।

ड्राई स्किन की छुट्टी करने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें गुलाब जल और ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

होली खेलने के आप बेसन फेस पैक चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें। इसमें एक टी स्पून हल्दी पाउडर, एक टी स्पून मलाई मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में सादा पानी से धो लें।

नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट और मुलायम बनी रहती है। आप स्किन इंफेक्शन से भी बच सकती हैं। इसके लिए होली खेलने के बाद नारियल तेल को अपनी हथेली पर लें, और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इससे स्किन से कलर भी हट सकता है और त्वचा भी मुलायम रहेगी।