बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साउथ में डेब्यू की खबरें काफी टाइम से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब इसका ऑफीशियल ऐलान हो गया है। जाह्नवी कपूर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ NTR 30 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी ।

जाह्नवी कपूर ने जूनियन एनटीआर की 30वीं मूवी से साउथ फिल्मों में ऑफीशियल एंट्री का ऐलान कर दिया है। जाह्नवी ने एक पोस्टर रिलीज करके फैंस को इस बात की जानकारी दी है ।

इससे पहले जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने एक्ट्रेस के साउथ में डेब्यू की खबरों को खारिज कर दिया था । पिछले काफी समय से ‘मिली’ एक्ट्रेस के साउथ फिल्मों में एंट्री की बातें सामने आ रहीं थी। हालांकि अब वे एनटीआर 30 के साथ तेलगू- तमिल फिल्मों में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।

जाह्नवी कपूर ने आज यानि 6 मार्च को अब से कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग मूवी का एक पोस्टर रिलीज करके फैंस के साथ इंफर्मेशन शेयर की है। जाह्नवी ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा कि वे एनटीआर 30 का हिस्सा बनने जा रहा हैं।

जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में धड़क फिल्म के साथ डेब्यू किया था । वे बीते 6 सालों से हिंदीं फिल्में कर रही हैं, इसके साथ ही वे अब साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं। वैसे तो मायानगरी मुंबई की कई एक्ट्रेसेस तमिल- तेलगू, मलयालम फिल्मों की तरफ मुड़ रही हैं। वहीं जान्हवी को जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार के साथ मौका मिला है।

जाह्नवी कपूर की लास्ट रिलीज मिली मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं उन्हें अपने अपमकमिंग प्रोजेक्ट से उम्मीदें हैं।