मुम्बई। सैफ अली खान की लव लाइफ पर हमेशा से ही सबकी नजर रही है. सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी करके जरुर अपना घर बसा लिया और दो बेटों (तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान) के पिता बने लेकिन उनका अतीत आज भी मौजूद है. सैफ की पहली शादी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं अमृता सिंह से हुई थी. दोनों एक फोटोशूट के दौरान करीब आये. धीरे-धीरे बात डेटिंग तक पहुंची और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. घर वालों को बिना बताए दोनों ने चोरीछुपे शादी कर ली थी क्योंकि ये जानते थे कि अगर बता देते तो इनकी शादी नामुमकिन थी क्योंकि एक तो इनके बीच एज गैप ज्यादा था.
सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे. वहीं, दूसरा रीजन ये था कि दोनों के धर्म भी अलग थे. बहरहाल, शादी के बाद दोनों ने जब अपने घरवालों को सच्चाई बताई तो उनके पास इनका रिश्ता कबूल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. शादी के बाद सैफ-अमृता दो बच्चों के माता-पिता बने जिनके नाम इब्राहिम और सारा हैं. इनकी शादी 13 साल ही टिक पाई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेकर रिश्ता खत्म कर लिया. रिश्ता टूटने की वजह के कई कयास लगे. पहला तो इनके बीच उम्र का फासला ही था जिसके कारण इनके बीच तालमेल नहीं बन पा रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरा कारण ये भी था कि अमृता की सैफ की मां शर्मिला और बहनों से नहीं बनती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अमृता की बहुत इज्जत करते थे लेकिन वो उनकी मां और बहनों की बिलकुल इज्जत नहीं करती थीं. सैफ का ये भी कहना था कि रोज-रोज मां-बहनों को ताने सुनते देखना, उन्हें गालियां देना और उनकी बेइज्जती अपने आंखों के सामने देखना उन्हें बिलकुल ठीक नहीं लगा था. इसी वजह से वो इस रिश्ते में खुश नहीं थे और अमृता से तलाक की ये भी सबसे बड़ी वजह में से एक थी.