अभी तक आपने पुरानी फिल्मों में ही देखा होगी कि बेटे के गुनाह की सजा उसके पिता को दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है। यहां एक लड़की अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया।

इसके बाद लड़की वालों ने लड़के के पिता को पकड़ लिया। घर के सामने जंजीरों से बांधकर दो दिन तक पीटा। तीसरे दिन पिता छूटा तो उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर के बछौन इलाके का है। यहां रहने वाले एक शख्स का बेटा शंकर राजस्थान में रह कर मजदूरी करता है। छतरपुर के ही रहने वाले झंडू अहिरवार की बेटी, दामाद और नातिन भी वहीं रहते हैं।

बताया गया है कि झंडू की नातिन और शंकर में प्रेम प्रसंग हो गया। कुछ दिन पहले शंकर और झंडू की नातिन भाग गए। इस बात की जानकारी जब छतरपुर में लड़की के नाना झंडू को हुआ वह बौखला गया।


आरोप है कि लड़की के नाना ने शंकर के पिता को जबरन उठवा लिया। इतना ही नहीं उन्हें जंजीरों में जकड़कर अपने घर के सामने एक पेड़ से बांध दिया। दो दिन तक उन्हें जमकर पीटा।

आरोपियों ने दबाव बनाया कि बेटे और उनकी लड़की को बुलाए। इस दौरान शंकर के पिता ने आरोपियों की मिन्नतें कीं, उनके सामने गिड़गिड़ाए। शंकर की मां भी वहां मौजूद रही, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।

वहां मौजूद लोगों ने जंजीरों में जकड़े शंकर के पिता का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया है कि दो दिन बाद आरोपियों ने उसे रिहा किया।

इसके बाद पीड़ित पति-पत्नी अपने घर पहुंचे। हाल ही में एक दिन घर पर अकेले पिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।