नई दिल्ली. देश में लगभग हर वर्ग के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इनमें राशन, बीमा, आवास, पेंशन, शिक्षा जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। ठीक ऐसे ही किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है और साल में तीन बार उन्हें 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये। वहीं, इस बार 27 फरवरी को पात्र किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त भेजी गई, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिनको अब तक किस्त का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि क्या किसानों के पास ऐसा कोई विकल्प अभी मौजूद है जिससे उन्हें किस्त मिल सकती है? तो चलिए जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

दरअसल, 16 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है और अब तक अगर आपको किस्त के पैसे नहीं मिले हैं, तो इसके पीछे ये कारण हो सकता है कि आपके द्वारा दी गई जानकारियां गलत हो। ऐसे में जरूरत है इन गलतियों को सुधारने की, ताकि जानकारियां सही होने के बाद आपको अगली किस्त के साथ 13वीं किस्त का लाभ भी मिल सके। हालांकि, आपकी पात्रता में कुछ भी गड़बड़ी पाए जाने पर आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।

अगर आपको भी अब तक 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है, तो ऐसे में आप अपनी गलितियों को देखकर उन्हें ठीक कर सकते हैं

फिर आपको फॉर्मर कॉर्नर वाला ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें
अब आपको बेनिफिशियरी स्टेटस वाला विकल्प मिलेगा और इस पर भी आपको क्लिक करना है
इसके बाद आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर वाला विकल्प मिलेगा

अब आपको आधार नंबर दर्ज करना है और फिर गेट डाटा पर क्लिक करना है
इसके बाद आप देखेंगे कि आपकी सारी जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी
फिर अगर आपका आधार नंबर और बैंक खाता संख्या गलत है, तो आप इन्हें यहां सही कर सकते हैं।