लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि सपा से सीख लेती रहे सरकार तो यूपी का भला हो जाए। उन्होंने कहा कि सुना है कन्नौज के इत्र पार्क के बारे में भाजपा सरकार ने कुछ सुधबुध ली है।… देखा ना सपा की अच्छी सोच का परिणाम, जिसने नकारात्मक राजनीति करनेवालों को भी कुछ-न-कुछ सकारात्मक बनाया है। अगर सपा के सकारात्मक कार्यों से भाजपा सरकार यूं ही सबक़ लेती रही तो उत्तर प्रदेश की जनता का कुछ तो भला होगा।

इससे पहले मंगलवार को अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। बड़ी परियोजनाएं भारी भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकार हैं। भाजपा ने परियोजनाओं की गुणवत्ता के साथ समझौता कर भ्रष्टाचार के साथ करार किया है। इसी करार से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में दरार ही दरार है। ईडी या सीबीआई कब इसकी जांच करेगी।

अखिलेश ने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उदघाटन के बाद हुई बारिश में एक्सप्रेस वे जगह-जगह टूट गया था। इसी तरह से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में गड्ढे बन गए थे, जिसमें गाड़ियां चली गई थी। प्रदेश में भाजपा सरकार के समय सड़कों के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। कई सड़कों की गिट्टियां निर्माण के साथ ही उखड़ गई। ताजा मामला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में औरैया के बिचौलियां क्रांसिंग नंबर 14 के पुल का है, जिसमे दरार आने से पुल के नीचे के हिस्से में प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा।