करनाल. लाठीचार्ज के मामले में एसडीएम के निलंबन की मांग को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से बातचीत विफल होने के बाद जिला सचिवालय के बाहर डेरा डाल दिया है. रात को सोने के लिए किसानों ने सचिवालय के बाहर सड़क पर ही दरियां बिछा लीं. वहीं हरियाणा सरकार ने किसान महापंचायत के आह्वान के मद्देनजर कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के बीच बल्क एसएमएस सहित दूरसंचार सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

वहीं धरना स्थल पर राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, गुरनाम सिंह चढूनी, बलबीर सिंह राजेवाल समेंत तमामल नेता मौजूद हैं. किसानों ने डीजे का इंतजाम भी कर लिया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सचिवालय के आसपास तैनात पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने सड़क के बीच डिवाइडरों और किनारों पर मैट बिछाकर बैठने की व्यवस्था कर ली है. एसपी गंगाराम पूनिया ने रात को खुद पहुंचकर सचिवालय के बाहर मौजूद पुलिस टुकड़ियों के रुकने के इंतजाम का जायजा लिया.