नई दिल्ली। दोस्ती में दगा करते हुए कालेज के दोस्त ने एक 26 साल की नर्सिंगकालेज से घर छोड़ने के बहाने दोस्त ने किया रेप, बनाया वीडियोस्टूडेंट के साथ बलात्कार किया। आरोपी ने पीड़िता के खाने में नशीली दवा मिलाकर घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पूरी घटना का वीडियो बनाया जिसका इस्तेमाल वह लड़की को ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था।
बताया गया है कि मध्य प्रदेश के भोपाल के निशातपुरा इलाके में 14 अगस्त को आरोपी गोविंद अहिरवार ने महिला को कालेज छोड़ने की पेशकश की। रास्ते में, उसने कुछ खाना उठाया और उसने नशीली दवा मिला दी। खाना खाने के बाद बेहोशी की हालत में महिला को आरोपी के किराए के मकान में ले गया, जहां उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करने के लिए वारदात को भी फिल्माया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कालेज से निकलने के कुछ देर बाद खाने लेने के लिए अपनी कार रोकी. खाना लेने के बाद उसने खाने में नशीली दवा मिला दी महिला को इसकी भनक भी नहीं लगी। आरोपी महिला को अपने मकान पर ले गया जहां उसने रेप किया और उसका वीडियो भी बनाया।