उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के डीएवी पीजी कॉलेज प्रबंधन का तुगलगी फरमान के बाद कॉलेज में छात्रों के शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया, जिससे छात्र आक्रोशित हो गए. वहीं कॉलेज प्रशासन का तर्क है क‍ि शौचालय से लगातार चोरी हो रहे टोटी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. लेकिन छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने शौचालय से सीसीटीवी कैमरे को हटा द‍िए हैं.

सोमवार को जब डीएवी पीजी कॉलेज खुला तो छात्रों ने शौचालय में देखा कि ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. इसकी जानकारी छात्रों ने अन्य छात्रों को दिया. देखते ही देखते मौके पर बडी संख्या में छात्रों की भीड़ जमा हो गई. छात्र नेताओं ने जब इस सम्बन्ध में कॉलेज प्रशासन से बात की तो उनका तुगलगी फरमान सुनकर छात्र आक्रोशित हो गए.

छात्रों का कहना था कि शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर विद्यालय प्रशासन उनकी निजता का हनन कर रहा है. विद्यालय के प्रार्चाय कह रहे है कि टोटी चोरी के लिए कैमरा लगवाया गया है, जिसके बाद छात्रों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों के आक्रोश को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे को शौचालय ने निकलवा दिया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि कैमरे को शौचालय के गेट पर लगाने को कहा गया था, लेकिन गलती से उसे शौचालय के अदंर लगा दिया गया.