कभी आपने सोचा है कि धरती के गर्भ में आखिर कितनी गर्मी होगी जो वो ज्वालामुखी के रूप में फटता है. ज्वालामुखी असल में हमारी प्रकृति के रौद्र रूपों में से एक है जो हमें बताता है कि पृथ्वी और उसकी प्रकृति को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए. ज्वालामुखी जब फटता है तो सिर्फ आसपास नहीं, बल्कि दूर दराज के इलाकों तक पर असर पड़ता है. उनसे निकलने वाली गैस आसमान में फैल जाती है जो लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. पर क्या आपने कभी ज्वालामुखी (Drone show inside volcano) के अंदर देखा है कि क्या होता है. इन दिनों एक ड्रोन कैमरे का वीडियो वायरल हो रहा है जो इस नजारे को दिखा रहा है.

ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक ज्वालामुखी फटते नजर आ रहा है. Bjorn Steinbekk एक फोटोग्राफर हैं जो ड्रोन कैमरे से फोटोज और वीडियोज बनाते हैं. ये वीडियो उन्हीं के द्वारा बनाया हुआ है. कैप्शन में लिखा है- ज्वालामुखी फटने का ड्रोन से लिया हुआ फुटेज.


इस वीडियो में सबसे पहले आपको ग्रे रंग का दलदल नजर आएगा. ऐसा लगेगा जैसे ढेरों सीमेंट रखा हो. पर अचानक वो तेज उबलने लगता है और धीरे-धीरे फटना शुरू हो जाता है. उसमें हलचल होती है और तब नजर आता है खौलता हुआ लावा! एक कोने से लावा जैसे-जैसे बहता है, उसका पीला-लाल रंग और ज्यादा निखरकर सामने आ जाता है. ज्वालामुखी अपना भयानक रूप दिखाता है और अचानक से फट जाता है. आग की तरह गर्म लावा इधर-उधर उछलता भी नजर आ रहा है.

ये वीडियो वायरल हो रहा है, इसे 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि तकनीक ने हमें ये सुविधा दी है कि कैमरा हमें वो भी दिखा सकता है जिससे इंसानों को खतरा है. एक ने कहा कि ड्रोन अगर वहां ज्यादा देर रहेगा तो जलकर राख हो जाएगा.