बूंदी : राजस्थान प्रदेश की चिकित्सा सेवा आपात स्थिति से गुजर रही है। अस्पतालों में मरीजों की लाइने लग रही है। लेकिन मरीजों को देखने वाले और उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों का अभाव है। क्योंकि राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पताल के डॉक्टर अस्पताल बंद कर करके धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं। इनके समर्थन में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी आंदोलन में शामिल हैं। ऐसे में गवर्नमेंट हॉस्पिटल की चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ा गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए मानव सेवा का धर्म निभाते हुए कलेक्टर से बूंदी में कमान संभाली।
बूंदी जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने बुधवार को राजस्थान में बड़ी मिसाल पेश की और हड़ताली डॉक्टरों को बढ़ा संदेश दिया है। बूंदी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी आईएएस चयन होने के पहले डॉक्टर है। उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री की हुई है। आईएएस बनने के पहले उन्होंने 3 से 4 साल तक चिकित्सा सेवाएं दी है। ऐसे में डॉक्टर होने का अनुभव इस आपात स्थिति में लेते हुए आज बूंदी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और ट्रॉमा वार्ड में पहुंचकर वहां मौजूद मरीजों का हालचाल जाना। उन्हें परामर्श दिया। उनका इलाज किया।
मानव सेवार्थ आगे आए जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी।
– जिला चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में दी सेवाएं – आमजन को उपचार में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे इसके लिए ट्रोमा वार्ड में पहुंचकर देखें मरीज ।@DIPRRajasthan @plmeenaINC @nhm_rajasthan @RajCMO pic.twitter.com/boj3fXcCjI— District Collector & District Magistrate, Bundi (@DmBundii) March 29, 2023
इस विकट परिस्थितियों में उन्हें संबल भी प्रदान किया। करीब 50 से ज्यादा मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में पहुंचकर जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने किया। मरीजों का इलाज करने के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। आपात स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर ने कहा कि आगे मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत इलाज में नहीं आने दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो वह रोज अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में राइट टु हेल्थ बिल को लेकर डॉक्टर्स और सरकार के बीच अभी तक बात नहीं बन पाई है। इसी क्रम में आज सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया है। मेडिकल इमरजेंसी के इस हालात में जिला कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी का कर्तव्य पालन करना सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर उनकी तारीफ की है।