मेरठ जनपद के सरधना में मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू पुल के पास सड़क पार कर रही एक पांच साल की बच्ची को तेल के टैंकर ने कुचल दिया। इस दौरान बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया, जबकि आरोपी चालक टैंकर को लेकर शामली की तरफ भाग गया।
बताया गया कि ग्रामीणों ने पीछा करते हुए टैंकर को भूनी चौराहे से पकड़ लिया। सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसकी सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।