सरधना (मेरठ)। नगर के बिनौली रोड पर पुलिस चौकी के पास पैदल जा रही महिला को बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी जेसीबी से टकरा गई। जिसमें सवार पूर्व सभासद के पति तुषार त्यागी उर्फ गोलू की मौत हो गई। बताया गया कि कई युवक गाड़ी से मुजफ्फरनगर में हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कस्बे की पुलिस चौकी के पास शुक्रवार सुबह एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर कुछ युवक मुजफ्फरनगर में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी पैदल जा रही महिला को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही जेसीबी से टकरा गई। जिसमें आगे बैठा तुषार त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में गंभीर घायल गोलू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। तुषार त्यागी की पत्नी पारुल त्यागी सरधना नगर पालिका में सभासद रह चुकी हैं। इसके अलावा हादसे में घायल का उपचार चल रहा है। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।